
मुंबई. टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में कौन नहीं जानता. इस शो पर नजर आने वाले हर किरदार की अलग ही फैन फॉलोइंग हैं. वहीं कुछ समय पहले ही इस शो पर एंट्री लेने वाली नई अंजली भाभी यानी एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है.

उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं इन्हीं फैंस से जुड़े रहने के लिए सुनैना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती नजर जाती हैं. हाल ही में सुनैना कुछ ऐसे ही कारणों से चर्चा में आ गई हैं.

दरअसल, सुनैना ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी बेहद खूबसूरत और बोल्ड फोटो शेयर की है. इस फोटो में सुनैना सफेद रंग के टैंग टॉप पर हैवी नेकपीस पहने नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने बेहद स्टाइलिश तरीके से अपने खूबसूरत कर्ली बाल भी फ्लॉन्ट किए हैं.

सुनैना की ये फोटो जितनी दिलचस्प है. उतना ही इंटरेस्टिंग इस तस्वीर पर उनके द्वारा दिया गया कैप्शन भी है. इस फोटो के साथ सुनैना ने लिखा- प्यार ही वो सबकुछ है, जिसकी आपको जरूरत है… आप प्यार की ही तलाश कर रहे हैं. चलो प्यार करते हैं बिना डर और बिना सीमाओं के.

अंदाज और उनके द्वारा दिया कैप्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है.