
हरियाणा से हिमाचल में ला रही थी सवारियां
बददी/सचिन बैंसल। पड़ौसी राज्य हरियाणा के गांव मंडावाला में स्तिथ एक प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस को बददी पुलिस ने सवारियां ढ़़ोने के चलते जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस एंबुलेंस में गैर कानूनी तरीके से सवारियां ढ़ोई जा रही थी। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि मडावाला के ठाकुर अस्पताल की एंबुलेंस में गैर कानूनी तरीके से सवारियां ढ़ोई जा रही थी। लॉक डाउन और कफ्र्यू के बीच कुछ लोग एंबुलेंस का गलत इस्तेमाल करने में लगे हुए हैं। पुलिस को उक्त एंबुलेंस के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एंबुलेंस में बिना मरीज केे अन्य लोगों को बैठाया गया था। जिस पर पुलिस ने उक्त एंबुलेंस को जब्त कर लिया है तथा उक्त अस्पताल प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।