
नशे की दलदल में फंसे नौजवान ने किए कई अहम खुलासे…
गुरदासपुर (भोपाल सिंह)। नशे के मुद्दे पर लड़ने वाली कैप्टन सरकार नशा ख़त्म करने के दावे करती हुई दिखाई दे रही लेकिन पंजाब की जवानी आज भी नशे की दल -दल में फंसी हुई है। गुरदासपुर के रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र में अपनी नशे की बुरी आदत को छुड़ावाने पहुँचे एक नौजवान ने कई अहम खुलासे किये हैं। करोड़ों रुपए का नशा कर चुका यह नौजवान अब अपनी प्रेमिका के कहने और उस के साथ विवाह करवाने के लिए नशा छोड़ना चाहता है। इस नशेड़ी नौजवान ने बताया है कि किस तरह जेलों के अंदर नशा मिलता है और किस तरह जेलों में बैठ गैंगस्टर नशे का कारोबार चलाते हैं। आत्मा को हिला देने वाले खुलासे इस नौजवान ने किए हैं। इस नौजवान ने बताया कि किस तरह नशे में इसने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। परन्तु अब यह नौजवान नशे की बुरी आदत को छोड़ना चाहता है और नौजवान पीढ़ी से अपील भी कर रहा है के नशे से दूर रहो।नौजवान ने बताया कि वह कैसे रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र में पहुंचे। इस नौजवान ने बताया कि उसने 10वीं क्लास में पढ़ते हुए ही नशा लेना शुरू कर दिया था। फिर वह नशे की दल -दल में फंसता ही चला गया। स्मैक के बाद अब वह चिट्टे (हेरोइन) का आदि हो गया था और अब इंजेक्शन के ज़रिये हेरोइन का नशा करना शुरू कर दिया था। नशे में उसने कई बड़ी अपराधिक वारदात को भी अंजाम दिया है। जिस कारण उसे जेल भी काटनी पड़ी। जेल में जाने के बाद उसके लिंक बड़े गैंगस्टरें के साथ हो गए। जो जेल में बैठ नशे का कारोबार करते हैं और जेल में भी नशा स्पलाई करते हैं। जेल में किस तरह एक मोबाइल के साथ सभी बाहर बात करते हैं और कौन से कौन के पासवर्ड के जरिये बाहर नशा बेचते हैं। नौजवान का कहना है कि अभी भी हर जगह से आसानी के साथ नशा मिल जाता है। अब यह नौजवान अपनी प्रेमिका के कहने पर रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ने के लिए पहुँचा है। दूसरे तरफ़ नशा मुक्ति केंद्र दे ड्रायकटर रमेश महाजन ने बताया कि यह नौजवान चिट्टे (हेरोइन) का आदि हो उठवा था और अब इंजेक्शन के ज़रिये हेरोइन का नशा करना शुरू कर दिया था जो कि बहुत ही ख़तरनाक है इस लिए अब यह नौजवान काफ़ी हद तक ठीक हो चुका है और उन्होंने नौजवानो से अपील की है कि नशा में (नीला थोथा) नामक केमिकल की मिलावट होने के कारण नौजवानो की मौत हो रही है इस लिए नौजवान अपनी ज़िंदगी खतरे में ना डाले