
लुधियानाः कोरोना जैसी भयानक महामारी को ले कर लुधियाना जिलें में पहले वाले सभी रिकार्ड टूट गए हैं। गुरूवार को 34 नए मामलों की पुष्टि की गई है, जिस के बाद सेहत विभाग में हड़कंप मच गया है। इस के साथ ही लुधियाना में कुल कोरोना मरीज़ों की संख्या 63 हो गई है। लुधियाना में अब कोरोना के 53 एक्टिव मामले हैं, जब कि 6 मरीज़ ठीक हो चुके हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सब मामलों की पुष्टि लुधियाना के सिवल सर्जन की तरफ से गई है। ऐसे में एक ही दिन में लुधियाना भी हॉटस्पॉट बन गया है।