
शिमला/सुशील पंडित: प्रदेश में कोरोनावायरस से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना से 93 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में वीरवार को भी तीन और मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो गई। टांडा मेडिकल कॉलेज में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मृत्यु हुई। कांगड़ा जिला के लंज क्षेत्र का रहने वाला यह व्यक्ति कई रोगों से ग्रस्त था। मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एक 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हुई है,यह व्यक्ति कैंसर रोग से पीड़ित था और सुंदरनगर के जडोल का रहने वाला था। जिला कुल्लू में 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग बीपी और शुगर की बीमारी से ग्रस्त था और मौत के बाद कोरोना जांच करने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।