जालंधर (वरुण)। स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसओयू के प्रभारी अश्विनी नंदा ने बताया कि एएसआई बलजीत सिंह गाजी गुल्ला चौक पर नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे, तभी डस्टर गाड़ी नंबर pb08 सीक्यू 0540 में सवार संदीप अरोड़ा उर्फ शनम पुत्र नरेश कुमार वासी गोपाल नगर को रोका गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह गाजी गुल्ला के नजदीक उत्तम ढाबा चलाता है। पुलिस ने आरोपी के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
About the author
Related Posts

June 8, 2020
कैट की चर्च में नहीं जा सकेगी अभी संगत

March 6, 2021
कैंट बोर्ड ने घरों में बांटे डस्टबिन
