
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में जंग अभी भी जारी है। कोरोना को हराने के लिए भारत में तेजी से वैक्सीन टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 12,143 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 103 लोगों की मौत हो गई है। पिछले एक दिन में कोरोना से संक्रमित 11,395 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
उधर, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 290 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,57,112 हो गई है। जिले में संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 6,198 हो गई है। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.41 प्रतिशत है। भारत में अब तक 1,08,92,746 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जबकि 1,06,00,625 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।